Virat Kohli से जुड़ी कुछ बातें जो आपको चौंका देंगी!




चलिए आपको Virat Kohli (विराट कोहली) से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बतायें जो शायद आपको मालूम ना हो और अगर हो तो आपके दिमाग़ से उतर गई हों। Virat Kohli (विराट कोहली) शायद इस युग के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि Virat Kohli (विराट कोहली)जब सिर्फ़ 23 साल के थे तब उन्हें विश्व का सबसे अच्छा ODI क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर (Cricket Of The Year)  माना गया था। इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी उपाधि इसलिए क्योंकि Virat Kohli (विराट कोहली) ने बहुत पहले ये दिखा दिया था कि ODI क्रिकेट के वो बेताज बादशाह होंगे। ये बात है 2012 की लेकिन रिकॉर्ड उन्हें उनके 2011 के प्रदर्शन पर मिला था। Virat Kohli (विराट कोहली) ने उस साल 34 मैच खेले थे और 1381 रन बनाये थे। उनसे ज़्यादा रन उस साल किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं बनाये थे। आज 2024 हैं। आज Virat Kohli (विराट कोहली) का जो ODI का रिकॉर्ड है उसको पढ़ कर ही चक्कर आ जाता है । Virat Kohli (विराट कोहली) ने 292 ODI मैच खेले हैं। अब तक कुल 13848 रन बनाये हैं। 183 उनका सर्वाधिक स्कोर है। और कुल 50 सैकड़े उन्होंने ठोंके हैं। इतने सैकड़े जो Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) ने भी नहीं बनाये हालाँकि Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) ने 463 ODI मैच खेले। अपने पहले ही वर्ल्ड कप (World Cup)  के मैच में Virat Kohli (विराट कोहली) ने सैकड़ा जड़ा था। उन्होंने 83 गेंदों में सैकड़ा मारा था बांग्लादेश (Bangladesh) के ख़िलाफ़ मीरपुर (Mirpur) में। अब जब वन-डे (One-day) की बात चल रही है तो हम बता दें कि Virat Kohli (विराट कोहली) इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने किसी एक दिविसय श्रृंखला में 500 से ज़्यादा रन बनाये हैं। ये श्रृंखला थी South Africa (साउथ अफ्रीका) में और साल था 20218। उन छह मैचों में Virat Kohli (विराट कोहली) ने 558 रन बनाये। जिसमें एक नहीं, दो नहीं, तीन शतक थे। विराट कोहली का दूसरा बड़ा करिश्मा ये है कि उनकी कभी भी बोली आईपीएल (IPL) की नीलामी में नहीं लगी। 2008 में ही उनके अंडर 19 के प्रदर्शन से Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) इतने प्रभावित हुए थी कि उन्होंने आईपीएल (IPL) के पहले ही सीजन के लिए उन्हें साइन कर लिया था। मज़े की बात ये है कि ख़ुद उनके शहर दिल्ली ने उन्हें साइन करने से मना कर दिया था। Virat Kohli (विराट कोहली) से जुड़ी एक और दिलचस्प बात। जीतने दोहरे शतक Virat Kohli (विराट कोहली) ने कप्तान के रूप में मारे हैं, उतने किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं मारे। एक कप्तान के रूप में Virat Kohli (विराट कोहली) ने छह दोहरे शतक मारे हैं। ये रिकॉर्ड उन्होंने 2017 में बनाया था। इससे पहले Brian Lara (ब्रायन लारा) ने 5 दोहरे शतक एक कप्तान के रूप में मारे थे। Virat Kohli (विराट कोहली) से जुड़ा एक और अजूबा आपको बतायें। Virat Kohli (विराट कोहली) बल्लेबाज़ के रूप में तो आप जानते हैं। पर वो इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने गेंद भी नहीं फेंकी फिर भी उन्हें विकेट मिला। Virat Kohli (विराट कोहली) ने मैनचेस्टर में एक T20 के मुक़ाबले में Kevin Pietersen (केविन पीटरसन) को एक वाइड डिलीवरी पर स्टंप आउट करवाया था। यानी गेंद मानी भी नहीं गई फिर भी Virat Kohli (विराट कोहली) को विकेट मिला। टेस्ट में तो नहीं पर ODI और T20  में Virat Kohli (विराट कोहली) पाँच और चार विकेट ले चुके हैं। आपको एक और Virat Kohli (विराट कोहली) से जुड़ी रोचक ख़बर बताएँ। 2012 में मशहूर GQ मैगज़ीन में Virat Kohli (विराट कोहली) को दुनिया के 10 सबसे वेल ड्रेस्ड आदमियों में गिना गया था। यानी बंदा कुछ भी छू ले, सोना बन जाता है।